कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जून। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप सचिव एचआर मीणा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के ओमप्रकाश एवं एनआरएलएम बिहान की सीईओ एलिस लकड़ा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर केशकाल पहुंचे थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने कोण्डागांव जिले के द्वार पर बनाये गये लीमदरहा मिडवे रिजॉर्ट का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने समूहों को नि:शुल्क दुकानों को उपलब्ध कराकर समूहों के विकास हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की। जहां उन्होंने सी मार्ट हेतु बनाये गये आउट लेख का भी निरीक्षण किया। सी मार्ट पहुंच उन्होंने यहां होने वाले विक्रय की जानकारी ली।
उप सचिव द्वारा मुरनार गोठान पहुंच यहां की गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने समूहों द्वारा किये जा रहे गोपालन तथा समूह द्वारा होटल संचालन की तारीफ की। इसके पश्चात उन्होंने गोठान में महिला समूह की सदस्यों के साथ बैठ चर्चा की, साथ ही उन्होंने क्लस्टर समूहों के सदस्यों से भी चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपसचिव द्वारा बड़े ठेमली की बीसी सखी लता पाण्डे से भी मुलाकात की। जिसमें उन्होंने लता द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके पश्चात उन्होंने टाटामारी में बनाये गये रिजॉर्ट में पहुंचे यहां का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम भी किया।
इस अवसर पर जनपद सीईओ एस नाग, डीएमएम बिहान विनय सिंह, डीपीएम बिहान नितेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।