कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जून। डॉ. सुषमा झा प्राचार्य डाइट बस्तर के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण प्रभारी राजेंद्र जोशी डाइट बस्तर के नेतृत्व में पांच दिवसीय बालवाड़ी बीआरजी प्रशिक्षण का शुभारंभ 13 जून से मुख्य अतिथि डीएमसी महेंद्र नाथ पांडे; विशिष्ट अतिथि ललिता मंडावी बालवाड़ी प्रभारी जिला कोंडागांव डाइट बस्तर , जिला प्रशिक्षण प्रभारी सहायक परियोजना समन्वयक रूप सिंह सलाम सहायक परियोजना समन्वयक जिला कोंडागांव के नेतृत्व में तथा मास्टर ट्रेनर अचिंतो मंडल एवं प्रशिक्षणार्थी शिक्षक, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
जिला प्रशिक्षण प्रभारी रूपसिंह सलाम सहायक परियोजना समन्वयक कोंडागांव ने जानकारी देते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री द्वारा 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में प्रथम चरण में 6536 बालवाड़ी खोले जाने की घोषणा की थी! इस घोषणा के क्रियान्वयन से कोंडागांव जिले में 97 बालवाड़ी के लिए चिन्हांकित किया गया था सजिसके तहत कोंडागांव में 48 ,माकड़ी 09, केशकाल 08, फरसगांव 23 एवं बड़ेराजपुर में 09 केंद्रों पर बालवाड़ी केंद्र खोले गया है। जिसके तहत हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।
तथा दूरस्थ अंचल में पढ़ रहे बच्चों को ही उनकी शुरुआती तौर पर मजबूत होने से शालात्यागी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगी। चयनित आंगनबाडिय़ों में दर्ज बच्चों में से 7 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे आंगनबाड़ी के निकटतम प्राथमिक शाला में शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराया जाएगा ।उक्त प्रशिक्षण में महिला बाल विकास विभाग से प्रत्येक ब्लॉक से एक परियोजना अधिकारी, दो पर्यवेक्षक, एक संकुल समन्वयक, एक शिक्षक एवं जिले के समस्त बीआरसी सम्मिलित हुए हैं। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अंचित्य मंडल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी प्रशिक्षित बीआरजी अपने-अपने ब्लॉक में संबंधित आंगनबाड़ी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।