कोण्डागांव

विश्रामपुरी में नए कॉलेज का विधायक संतराम ने किया शुभारंभ
13-Jun-2022 10:43 PM
विश्रामपुरी में नए कॉलेज का विधायक संतराम ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप व क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से बड़ेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी के क्षेत्रवासियों को नवीन शासकीय महाविद्यालय की सौगात मिली है।

सोमवार को नवीन महाविद्यालय के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम का सर्वप्रथम मांदर की धुन के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में विधायक एवं अतिथियों ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर रिबन काट कर महाविद्यालय का शुभारंभ किया।

विधायक संतराम नेताम ने कहा- जब मैं पहली बार 2013 में विधायक बना तो सर्वप्रथम तत्कालीन भाजपा सरकार को विश्रामपुरी में महाविद्यालय खोले जाने की मांग की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने ध्यान नहीं दिया। जब राज्य में कांग्रेस सरकार बनी और 27 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोंगेरा पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विश्रामपुरी में महाविद्यालय की घोषणा की।

आगे कहा कि विश्रामपुरी क्षेत्र में महाविद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र के बच्चों को केशकाल, फरसगांव और कोंडागांव जाना पड़ता था।

महाविद्यालय न होने के कारण कई विद्यार्थी 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई ही छोड़ देते हैं, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से मांग की थी और मुख्यमंत्री जी ने इस मांग पर मुहर भी लगा दिया था। इसके लिए मैं सीएम को धन्यवाद देता हूँ। इस महाविद्यालय के खुलने से बच्चों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सारी सुविधाएं अब विश्रामपुरी में ही उपलब्ध होंगी।

इस दौरान मुख्य रूप से राज्य योजना आयोग के सदस्य धन्नूराम मरकाम, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सगीर अहमद कुरैशी, जनपद अध्यक्ष प्रेमशीला मण्डावी, उपाध्यक्ष श्याम साहू, सरपंच सुशीला मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, केशकाल महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी सोनवानी समेत जनप्रतिनिधिगण व महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट