कोण्डागांव

कबीर प्राकट्य दिवस पर निकाली कलश यात्रा
13-Jun-2022 10:33 PM
कबीर प्राकट्य दिवस पर निकाली कलश यात्रा

कोण्डागांव, 13 जून। कोण्डागांव अंतर्गत बड़ेकनेरा के कबीर कुटी में कबीर प्राकट्य दिवस  पर 13 जून को कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरूवात कबीर कुटी में प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुलदास मानिकपुरी और मंहन्त प्रेमदास, मंहन्त सखादास, मंहन्त व दिवान संतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  ध्वजारोहण किया गया। इसी कड़ी में कबीर पंथ अनुयाईयो को सदगुरू कबीर साहब के जन्म पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूवंक बताया गया। उसके पश्चात महिलाओं ने गांव में कलश यात्रा निकाली। कबीर कुटी में महंत चौकदास साहेब की अगुवाई में चौका आरती संपन्न हुआ।
 


अन्य पोस्ट