कोण्डागांव

युवा मोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली
13-Jun-2022 10:31 PM
युवा मोर्चा ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली

कोण्डागांव, 13 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली 13 मई को विकास खण्ड फरसगांव के बड़ेडोंगर मां दंतेश्वरी प्रांगण से निकाली गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी विजय पोया, सहप्रभारी गौरव शार्दूल साथ यह रैली शुरू हुई।

रैली शुभारंभ के दौरान राष्ट्रीय कार्यसामिति सदस्य लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, भाजपा, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, आकाश मेहता, प्रवीर बदेशा, झाड़ी राम सलाम, जितेंद्र सुराना सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का समापन बड़ेराजपुर में सम्पन्न होगा।


अन्य पोस्ट