कोण्डागांव

साहू समाज ने शिक्षिका हिना को किया सम्मानित
13-Jun-2022 10:26 PM
साहू समाज ने शिक्षिका हिना को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जून।
समाज को सुदृढ़ और एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से देवांगन समाज भवन गांधी वार्ड में जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष राजेश साहू की अध्यक्षता में साहू समाज की बैठक रखी गई। महासचिव बसंत साहू ने सचिव ने सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं तहसील अध्यक्ष लखेश्वर साहू ने तहसील स्तरीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति किया।

गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला कोण्डागांव में 21 जून की बैठक के एजेंड के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान किया गया। तत्पश्चात हीना साहू शिक्षिका को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला साहू  संघ द्वारा पुष्हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस बैठक में समस्त सजातीय बंधुओं एवं भगणियो को समाज हित व देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

बैठक में जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला उपाध्यक्ष कमलेश साहू, महामंत्री बसंत साहू, जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष लखेश्वर साहू, नगर अध्यक्ष डीएस साहू, संरक्षक बीरस साहू, संरक्षक संतोष साहू, माकड़ी तहसील अध्यक्ष चंदन साहू, विश्रामपुरी तहसील अध्यक्ष गजेंद्र साहू, शोमारू राम साहू व अन्य सामाजिक बंधुओं ने अपने विचार रखे।


अन्य पोस्ट