कोण्डागांव

आधा हिस्सा खाक, पुलिस ने बुझाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 जून। सोमवार की दोपहर यूरिया लोड ट्रक के पहिए में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया। पुलिस की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
सोमवार की दोपहर केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगनपुर में यूरिया लोड कर आंध्रप्रदेश से मध्यप्रदेश की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एपी 39 यू 4269 के पहिए में अचानक आग लग गयी थी। आग लगने का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है। सबसे पहले ट्रक के पिछले पहिए में आग लगी, जिससे उठते धुएं को देख कर ट्रक के चालक ने सडक़ के किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया। देखते ही देखते आग भडक़ने लगी और ट्रक का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से आग पर काबू जरूर पा लिया गया, कोई जनहानि भी नहीं हुई, लेकिन आग बुझने तक ट्रक का 70 फीसदी भाग जल चुका था। साथ ही आग की चपेट में आने से ट्रक में लोड सैकड़ों क्विंटल यूरिया का भी नुकसान हुआ है।