कोण्डागांव

टेंडर लेने रायपुर के कारोबारी के अपहरण-लूट के आरोप
13-Jun-2022 3:57 PM
टेंडर लेने रायपुर के कारोबारी के अपहरण-लूट के आरोप

पार्षद के भाई पर लगा आरोप, सहयोगी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जून।
पालिका क्षेत्र कोण्डागांव के शीतला पारा वार्ड पार्षद अंकुश जैन के भाई पर गंभीर आरोप लगे हैं। अंकुश जैन के भाई शुभम जैन पर स्वास्थ्य विभाग में टेंडर भरने आए रायपुर के एक व्यापारी के अपहरण व शासकीय दस्तावेजों की लूट का आरोप लगा है।

मामले की शिकायत पर कोण्डागांव की सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 506, 365, 392, 409 व 120 बी के तहत शुभम जैन व अन्य साथियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं मामला पंजीबद्ध किए जाने के बाद घटना में शामिल मानकु बघेल की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, हिमालया हेल्थ केयर कंपनी के सुपरवाइजर पंकज सेवलानी का अपहरण हुआ था। बताया जा रहा है कि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (सीएमएचओ) कार्यालय कोण्डागांव में मेडिकल उपकरण सप्लाई का टेंडर निकला था। इसके लिए पंकज कोण्डागांव के पोस्ट ऑफिस पहुंचा था, जहां से शुभम अपने साथियों के साथ जबरदस्ती पंकज को कार में बैठाकर सीएमएचओ कार्यालय ले गया। कार्यालय पहुंच कर शुभम ने आवक-जावक शाखा में रखे डाक का लिफाफा उठाकर अपने पास रख लिया व डाक वापसी संबंधी दस्तावेज को छीन लिया। इतना ही नहीं पंकज को जबरदस्ती कार में बैठाकर कोण्डागांव के आसपास घुमाया गया। कुछ देर बाद पंकज को मोटरसाइकिल में मानकू बघेल के साथ भेज दिया गया।

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मानकू बघेल (35) को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि इस मामले में शुभम की गिरफ्तारी होनी बाकी है। साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि, घटना में कौन-कौन शामिल हैं।
मानकू बघेल की गिरफ्तारी में टीआई भीम सेन यादव, एसआई रवि पाण्डेय, मुकेश शर्मा, नमिता टेकाम, प्रधान आरक्षक लूमन भंडारी, ऋतुराज सिंह, हेमू साहू, नरेन्द्र देहारी, रामचंद्र मरकाम, आरक्षक तोमेश ठाकुर का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट