कोण्डागांव

कोण्डागांव के स्कूली बच्चों ने राज्य योग ओलंपियाड में किया प्रदर्शन
12-Jun-2022 10:20 PM
कोण्डागांव के स्कूली बच्चों ने राज्य योग ओलंपियाड में किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जून।
राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का 12 जून को आयोजन किया गया। रायपुर के मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित योग ओलंपियाड में विकासखण्ड कोण्डागांव के मड़ानार स्कूल से 5 बालक लोकेश, किशन, राकेश, ओमप्रकाश और विष्णु सोरी, 5 बलिका मनिता, प्रमिला, वेदिका, उषा और नेहा, विकास खण्ड माकड़ी के सांडसा स्कूल से 3 बालक प्रदीप, भुनेश्वर और भूपेंद्र, 3 बालिका ममता, लिखेश्वरी और सिवंतीन प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन किए है।  जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुध राम मरकाम के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर राकेश दीवान, शिवचरण साहू, चंद्रेश चंद्रवंशी, उपासी सोरी टीम में शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट