कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जून। हाल ही में कोण्डागांव की माही मंजू नायक को मिस छत्तीसगढ़ इंडिया के खिताब से नवाजा गया हैं।
मिस छत्तीसगढ़ इंडिया चुने जाने के बाद कोण्डागांव के सर्व समाज पदाधिकारियों ने 12 जून को उनके निवास पर स्वागत-आशीर्वाद कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया। वहीं मौके पर माही को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
जानकारी अनुसार, रायपुर में आयोजित मिस्टर और मिस छत्तीसगढ़ इंडिया 2022 का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले से प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी जिलों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस छत्तीसगढ़ इंडिया का खिताब माही नायक मंजू ने हासिल किया हैं।
स्वागत सम्मान समारोह के दौरान सर्व समाज पदाधिकारी संरक्षक सीआर कोर्राम, आरके जैन, अध्यक्ष धंसराज टंडन, सचिव शीतल कोर्राम, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल, संगठन मंत्री बसंत साहू, तरुण नाग, सहसचिव श्रीनिवास नायडू आदि शामिल रहे।