कोण्डागांव

एक साथ 6 घरों में चोरी, सबसे ज्यादा चोर शिक्षकों के घर को ही बना रहे टारगेट
12-Jun-2022 4:15 PM
एक साथ 6 घरों में चोरी, सबसे ज्यादा चोर शिक्षकों के घर को ही बना रहे टारगेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 जून।
  केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहीगांव में पिछले कुछ महीनों से अज्ञात चोरों का सक्रिय गिरोह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। लेकिन अथक प्रयास के बाद भी पुलिस उन चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हुई है।
बीती रात बहीगांव के बाजारपारा में एक बार फिर चोरी हुई है। जिसमें चोरों ने एक मकान में बने किराए के कुल 6 घरों में हाथ साफ किया है। मकान मालिक ने घटना की सूचना केशकाल पुलिस को दी। ततपश्चात केशकाल एसडीओपी भय सिंह, नगर निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी समेत पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर तस्दीक में लग गयी है।

इस सम्बंध में नगर निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी का कहना है कि फिलहाल घटनास्थल की जांच की जा रही है, जल्द ही सारे सबूत एकत्रित कर विवेचना शुरू की जाएगी, और चोरों के गिरोह को गिरफ्तार भी किया जाएगा। साथ ही बहीगांव व आसपास के क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग भी बधाई जाएगी ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके।


अन्य पोस्ट