कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। यात्री बसों के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला लगातार सामने आते रहता है। कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन पर जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से यात्री बसों के विरुद्ध अभियान छेड़ा। संयुक्त कार्रवाई के तहत 13 यात्री बसों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके अलावा विभाग ने कुल 34 गाडिय़ों के विरुद्ध कार्रवाई की है, जिसमें 22 हजार 900 का राजस्व एक ही दिन में शासकीय खाते में जमा हुआ है।
जानकारी अनुसार, जिले में यातायात की स्थिति सुधारने के लिए 10 जून को परिवहन व यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए मोटर व्हीकल ऐक्ट के उल्लंघन पर 34 वाहनों से 22 हजार 900 रुपयों का समन शुल्क वसूला हैं। इसमें 13 यात्री बसें भी शामिल है। यह कार्रवाई मासोरा टोल प्लाजा के समीप की गई। इस कार्रवाई में जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, ट्रैफिक़ इंचार्ज रोहित कुमार बंजारे, प्रधान आरक्षक श्याम लाल नेगी, आरक्षक एचके दुग्गा, रवि शांडिल्य, विकास पांडेय, चन्द्रवती नेताम उपस्थित रहे।