कोण्डागांव

सुकडु ने किया रक्तदान
11-Jun-2022 9:06 PM
सुकडु ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून।
कभी मानसिक बीमार रहे सुकडु सोरी ने 11 जून को कोण्डागांव के गंभीर रूप से घायल युवक को रक्तदान कर उसकी मदद की है।

रक्तदान करने वाला युवक सुकडु सोरी पूर्व में एक मनोरोगी था। वह समाज से पूरी तरह से कट चुका था, लेकिन शांति फाउंडेशन के सहयोग से उसका सफल उपचार हो चुका है। अब वह शांति फाउंडेशन के साथ ही मिलकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहा है। इसी कड़ी में उसने जिला अस्पताल में गंभीर मरीज के लिए रक्तदान किया है।

रक्तदान करने के दौरान सुकडु सोरी ने कहा कि, लगभग 4 वर्ष पूर्व वह मानसिक बीमार हो गया था। इन चार साल में वह समाज की मुख्य धारा से कट गए। इसी बीच कोण्डागांव में संचालित शांति फाउंडेशन ने उनकी मदद करते हुए उपचार में सहयोग किया और आज सुकडु सोरी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। अपनी पीड़ा को समझते हुए सुकडु सोरी शांति फाउंडेशन के साथ सामाजिक कार्य करते हुए जरूरत मंदों का मदद कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट