कोण्डागांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। नगर के शिल्प नगरी में 9 जून को आयोजित शिल्पकारों की आमसभा में 100 से अधिक शिल्पकारों ने हिस्सा लिया। इस सभा में शिल्पकारों के हितों के लिए झिटकू-मिटकी शिल्पकार उत्पादक संस्था के निर्माण पर शिल्पकारों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में शिल्पकारों की आय में वृद्धि के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सहमति बनाई गई। इसके अंतर्गत झिटकू-मिटकी शिल्पकार उत्पादक संस्था के संचालन के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का चुनाव भी किया गया। इस बैठक में 6 चयनित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ललित बघेल, बालसु मरकाम, शब्बीर नाग, राजकुमार सागर सहित 2 महिला सदस्य मीरा ठाकुर और पार्वती कश्यप का भी चयन शिल्पकारों द्वारा अपने ही मध्य से शिल्पकारों में से किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने प्रवास के दौरान 28 मई को शिल्पनगरी में आयोजित समारोह में शिल्पियों के उत्थान हेतु रॉ मटेरियल बैंक (कच्चे सामान प्राप्ति हेतु बैंक) बनाने हेतु प्रदान किये गए। 1 करोड़ रुपए के प्रयोग पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त सभी ने फिनिशिंग लैब के मशीनों को खरीदने, मार्केटिंग मेनेजर एवं डिजाइनर की नियुक्ति, नेचर स्केप स्टार्टअप के साथ प्रशिक्षण एवं संवर्धन, शिल्पकारों को निश्चित दरों में कच्ची सामग्रियों की उपलब्धि आदि पर चर्चा कर सहमति बनाई गई। इस बैठक में प्रशासन की ओर से शिल्पनगरी के प्रबंधक अनिरूद्ध कोच्चे, डीएमएफटी से शिवा चिट्टा, राजशेखर रेड्डी सहित 100 से अधिक शिल्पकार उपस्थित रहे।