कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून। एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2022 का आयोजन 18 व 19 जून को दिल्ली में आयोजित है। दिल्ली में सम्मिलित होने से पूर्व कोण्डागांव में जिला स्तरीय योग चयन प्रतियोगिता का आयोजन विकास नगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें जिले के माध्यमिक और हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चे सम्मिलित हुए। इनका चयन योग शिक्षक योगेश्वर साहू, शिवचरण साहू, महेश नेताम द्वारा किया गया।
माध्यमिक बालिका वर्ग में ममता, लिखेश्वरी, वेदिका, प्रमिला, बालक वर्ग में प्रदीप, भुनेश्वर, भूपेंद्र, राकेश, हाई स्कूल बालिका वर्ग में सीवांतीन, मनीता, नेहा, उषा, बालक में ओमप्रकाश, किशन, लोकेश, विष्णु का चयन राज्य स्तर योग ओलंपियाड के लिए किया गया है। ये सभी प्रतिभागी 12 जून को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी प्रदर्शन करेंगे
यह आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के निर्देश और वरिष्ठ खेल अधिकारी सुध राम मरकाम के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन में व्यायाम शिक्षक बी जॉन, रामेश्वर राव, मोतीराम दीवान, दीपक मांझी, राजूराम मांडवी, वीरेंद्र कोर्राम का विशेष सहयोग रहा।