कोण्डागांव

मां दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर की सामग्रियों का कलेक्टर के समक्ष सत्यापन
11-Jun-2022 4:38 PM
मां दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर की सामग्रियों का कलेक्टर के समक्ष सत्यापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जून।
जिला के विकासखण्ड फरसगांव अंतर्गत बड़ेडोंगर में स्थित ऐतिहासिक मां दंतेश्वरी मंदिर की बहुमूल्य सामग्रियां का कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार विजय मिश्रा, जिला कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के समक्ष 6 जून को खोलकर सत्यापन किया गया।

इस दौरान मंदिर के पुजारी और समिति के सदस्यों द्वारा देव स्थली की सामग्रियों की पूजा-अर्चना कर बक्सों को खोला गया। इसके बाद संरक्षित रखे गये श्रृंगार सामग्रियां, चढ़ावे और छत्रों की जांच कर उनका सत्यापन करते हुए उन्हें पुन: बंद कर डबल लॉक में संरक्षित कर दिया गया।

जानकारी अनुसार, मंदिर में आने वाले दान व अन्य सामग्रियों को जिला कोषालय में संरक्षण के लिए रखा जाता है। इसकी प्रति 3 वर्ष में मंदिर समिति, सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जांच कर इनका सत्यापन किया जाता है।
 


अन्य पोस्ट