कोण्डागांव

शिल्पकार डॉ. जयदेव बघेल के पोते की डूबने से मौत
10-Jun-2022 10:27 PM
शिल्पकार डॉ. जयदेव बघेल के पोते की डूबने से मौत

कोण्डागांव, 10 जून। नगर के सनडोनार तालाब में डूबने से विश्व विख्यात शिल्पकार डॉ. जयदेव बघेल के 15 वर्षीय पोते आदि बघेल की 10 जून को मौत हो गई है। जानकारी अनुसार, भेलवापदर निवासी भूपेंद्र बघेल के पुत्र आदि बघेल घर में बिजली गुल होने से दोस्तों के साथ नहाने गए थे, तभी यहां हादसा हुआ। फिलहाल शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट