कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने चलका ग्राम के मांझीपारा को चौड़ंग से जोडऩे वाली 3.44 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्टॉप डैम सह पुलिया का लोकार्पण किया।
जिला निर्माण समिति द्वारा बनाये गये इस स्टॉप डैम सह पुलिया का वर्ष 2019 में निर्माण प्रारंभ किया गया था। इसका विधायक द्वारा चलका पहुंच परम्परा अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लोकार्पण अवसर पर मोहन मरकाम ने कहा कि, शासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। इस स्टॉप डैम सह पुलिया के बन जाने से यहां के आस-पास के किसानों को वर्ष भर कृषि और पीने के लिए जल प्राप्त होने के साथ वर्षा ऋतु में नदी में पानी भर जाने से गांव में यातायात में होने वाली असुविधा से भी मुक्ति मिलेगी। इससे गांव वालों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।