कोण्डागांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जून। नगर के बड़ेकनेरा मार्ग में शराबियों के जमावड़ा दिखाई देना आम हो गया हैं। इसी बीच 10 जून को एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। इस वीडियो में हॉस्टल अधीक्षक अखिलेश अपने एक साथी के साथ बड़ेकनेरा मार्ग में खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आश्रम अधीक्षक अखिलेश जिस वाहन से शराब पीने के लिए पहुंचे थे, उस वाहन क्रमांक सीजी 10 एके 9189 में छत्तीसगढ़ शासन भी उल्लेखित है। शायद अधीक्षक अखिलेश शासकीय वाहन से शासकीय कार्य के लिए बड़ेकनेरा मार्ग में पहुंचे होंगे। हालांकि इस मामले पर अभी विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संकल्प साहू ने कहा कि, फिलहाल वे शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर हैं। विभागीय जानकारी अनुसार, अधीक्षक अखिलेश ठाकुर विकास खण्ड माकड़ी अंतर्गत बीजापुर हॉस्टल में पदस्थ हैं।
वहीं नगर के बड़ेकनेरा मार्ग में लगातार शराबियों के जमावड़ा मामले पर कोतवाली निरीक्षक भीमसेन यादव ने कहा था कि, लगातार गश्त और कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।