कोण्डागांव
सामान्य सभा की बैठक विभागीय गतिविधियों की दी जानकारी
10-Jun-2022 10:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 10 जून। जनपद पंचायत कोण्डागांव कार्यालय परिसर में 10 जून को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, 18 जनपद सदस्य, सीईओ भूपेन्द्र सिंह जोशी और खण्ड स्तर के सभी अधिकारी शामिल हुए। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई।
बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता के 6 आवेदन, सामाजिक सहायता पेंशन योजना के कुल 214 आवेदन की स्वीकृति दी गई। इसी तरह 15वें वित्त (जनपद) अंतर्गत कार्यों का अनुमोदन किया गया। सदस्यों के द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत हितग्राहियों को वितरण किए जाने वाले बीज का भण्डारण शीघ्र किए जाने का निर्देश दिए गये। सब्सिडी से मिलने वाली राशि सीधे लेम्पस के माध्यम से संबंधित हितग्राहियों के खाते में जमा कराये जाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे