कोण्डागांव

पेड़ से टकराई बाईक, युवक गंभीर
10-Jun-2022 10:20 PM
पेड़ से टकराई बाईक, युवक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जून।
आज दोपहर उमरकोट-कोण्डागांव पहुंच मार्ग पर बफना गांव के पास बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि, बाइक चालक कोण्डागांव की ओर से अपनी बाइक क्रमांक सीजी 27 एम 0899 से कोण्डागांव से बाफना की ओर जा रहा था। इसी दौरान बफना गांव के पास ही वह पेड़ से टकरा गया। इस घटना के बाद बाइक चालक युवक गंभीर है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


अन्य पोस्ट