कोण्डागांव

मंजू नायक ने जीता मिस छत्तीसगढ़ का खिताब
09-Jun-2022 10:29 PM
मंजू नायक ने जीता मिस छत्तीसगढ़ का खिताब

कोण्डागांव, 9 जून। कोण्डागांव नगर ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर ख्याती प्राप्त किया हैं। इस बार नगर को नहरपारा नीवासी मंजू नायक ने ख्याती दिलाया हैं।

मंजू नायक रायपुर में आयोजित मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में ना केवल शामिल हुई बलकि मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर कोण्डागांव का नाम रोशन किया है। अपने उपलब्धि के बारे में मंजू नायक ने कहा कि, रायपुर में आयोजित मिस्टर एंड मिश्र छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीती हैं। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रहा है। इससे पहले भी वह मिस कोण्डागांव का खिताब जीत चुकी है, और अब उन्हें मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। वे इतना में ही नहीं रुकना चाहती, आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी नगर को ख्याती दिलाना चाहती हैं।


अन्य पोस्ट