कोण्डागांव

सरपंच सहित स्वास्थ्य अफसरों ने घर पहुंच दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जून। कलेक्टर के आदेश पर धनपुर के दुर्जन विश्वकर्मा को आयुष्मान कार्ड मिला। सरपंच सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने घर पहुंच आयुष्मान कार्ड दिया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से धनपुर के आश्रित ग्राम जामपारा निवासी दुर्जन विश्वकर्मा की विकट दशा एवं आर्थिक तंगी के साथ राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं का लाभ न मिल पाने के संबंध में समाचार पत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा संबंधित ग्रामीण की सहायता हेतु विभागों को निर्देशित किया था। जिस पर 29 मई को उनके घर पहुंच अधिकारियों द्वारा राशनकार्ड उपलब्ध कराया गया था।
इसके पश्चात् स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत दुर्जन एवं उनके परिवार के लिए तत्काल आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया है। आयुष्मान कार्ड बनने पर ग्राम पंचायत धनपुर के सरपंच लालसाय नेताम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सोनल धु्रव के द्वारा दुर्जन विश्वकर्मा के घर पहुंच उनकी पत्नी राजबती को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डीपीएम द्वारा दुर्जन विष्वकर्मा एवं उनके परिवार को योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड द्वारा पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालो में नि:शुल्क उपचार प्राप्ति एवं उसके प्रयोग के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत, जिला सलाहकार वीबीडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता योगेश देवांगन उपस्थित रहे।