कोण्डागांव

पुलिया से गिरी कार, 2 युवा कारोबारी गंभीर
09-Jun-2022 9:34 PM
पुलिया से गिरी कार, 2 युवा कारोबारी गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जून।
आज दोपहर नारायणपुर-कोण्डागांव पहुंच मार्ग पर पुलिया से कार गिर गई। हादसे में कोण्डागांव के दो युवा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपनी कार से नारायणपुर की ओर जा रहे थे, तभी नारायणपुर-कोण्डागांव के मध्य बेनूर थाना अंतर्गत टीमनार पुलिया के पास घटना घटित हुई है।

जानकारी अनुसार, 9 जून की दोपहर को कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम के पास रहने वाले ललित सोनी उर्फ राजू पिता रतन सोनी अपने मित्र जसमीत टाक उर्फ सैबी पिता दलजीत सिंह टाक निवासी आडक़ाछेपड़ा के साथ नारायणपुर की आरे जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही उनकी कार टीमनार पुलिया के पास पहुंची, अनियंत्रित हो गई और नीचे जा गिरी।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल ललित सोनी उर्फ राजू और जसमीत टाक उर्फ सैबी को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा हैं। समाचार लिखे जाने तक रात 8 बजे दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।


अन्य पोस्ट