कोण्डागांव

कोंडागांव, 8 जून। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को दुधावा कांकेर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर पीडि़तों से एक लाख की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार 6 जून को प्रार्थिया गायत्री नाग निवासी माकड़ी, देहारीपारा ने थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शाला पीढ़ापाल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं, जो 31 मई 2021 को माकड़ी मंडी प्रांगण में भारतीय महिला फाउंडेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी हुई थी। जहां आरोपी सागर देवनाथ ने हॉस्टल अधीक्षक के पद पर भर्ती कराने के नाम पर पचास-पचास हजार रूपये प्रार्थिया एवं उसकी सहेली पूनम मरई से लिए थे। आरोपी द्वारा नौकरी न लगाने व पैसा वापस नहीं देने से प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह के पर्यवेक्षण में थाना माकड़ी से तत्काल टीम गठित कर आरोपी सागर देवनाथ कांकेर को मुखबिर की सूचना पर दुधावा से 7 जून को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।