कोण्डागांव

कोण्डागांव, 7 जून। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के 10 वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। पिछड़ा वर्ग के यादव समाज द्वारा झांकी के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला महासचिव देवलाल सोनवंशी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा एवं अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष फूल नाथ दीवान, विशेष अतिथि के रूप में बंजारा समाज लोकनाथ राठौर गोंडवाना समाज के जिला संरक्षक झारी सलाम हलबा समाज के अध्यक्ष नागजी, कलार समाज के जिला उपाध्यक्ष बिसरू राम शार्दुल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल मरार समाज के संभागीय अध्यक्ष रोहित पटेल अस्लू, विश्वकर्मा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुरी समाज से सज्जन जी साहू, समाज से प्रदेश प्रतिनिधि सदस्य संतोष साहू, मानसाय निषाद पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ और निशाद समाज के कोषाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सालिक जयसवाल, महासचिव देवेंद्र पटेल, विश्रामपुरी राकेश जिला संरक्षक कृष्णा साहू, अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष बाल नाथ यादव, महासचिव हेमचंद देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी लोकनाथ निषाद, अकतू राम पांडे धनीराम यादव श्री प्यारेलाल पांडे दिलीप हीरालाल जैन केदार जैन ब्लॉक अध्यक्ष एवं समाज के प्रतिनिधिमंडल पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के विश्रामपुरी ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष जिला महासचिव जोन प्रभारी मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष फूल नाथ दीवान द्वारा 10 साल में क्या खोया क्या पाया, इस संदर्भ में जानकारी दी। विशेष अतिथि झारी राम सलाम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज एक जागरूक समाज है। प्रदेश महासचिव गुड्डू राम यादव ने बालक बालिका हॉस्टल का विवरण देकर पिछड़ा वर्ग के संघर्ष की गाथा बताया। मंच संचालन पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के संरक्षक लोकनाथ राठौर एवं जिला महासचिव देव लाल सोनवंशी ने किया।
अंत में पिछड़ा वर्ग के 2012 से लेकर आज पिछड़ा वर्ग के हित में शासन-प्रशासन लड़ाई लडक़र कई मांगों को पूरा करने में योगदान देने वाले हमारे बीच आज नहीं रहे, ऐसे महान शक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया।