कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 जून। जिला अस्पताल में महिला, वृद्धजन एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन देखकर वृद्धजनों का मान बढ़ाने के लिए पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोमवार को स्वास्थ्यगत कारणों की जांच एवं इलाज करवाने छग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा जिला चिकित्सालय ओपीडी में पर्ची बनवाने पहुंचे तो उन्होंने महिला, वृद्धजन एवं पुरुषों हेतु लाइन की अलग-अलग खिडक़ी देख वृद्धजनों का मान बढ़ाने के लिए प्रसन्नता एवं सम्मान व्यक्त करते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं अस्पताल प्रबंधन के प्रमुख जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी टी आर कुंवर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक माह पूर्व जब वे अपने नेत्रों की जांच कराने हेतु गए थे, तब वृद्धजनों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था नहीं थी जिससे वृद्धजनों को लाइन में लगकर परेशानी उठाने के साथ ही साथ अपमानित भी महसूस करना पड़ रहा था, परंतु वृद्धजनों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था को देख कोंडागांव जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन की वृद्ध जनों के प्रति सम्मान भावना की प्रशंसा करते हुए पेंशनर संघ कोंडागांव तथा बस्तर संभाग के सभी जिला अध्यक्षों एवं संघ के प्रांत पदाधिकारियों को भी इससे अवगत कराया।