कोण्डागांव

हसदेव अरण्य बचाने आप ने मरकाम को किया पौधा भेंट
05-Jun-2022 9:55 PM
हसदेव अरण्य बचाने आप ने मरकाम को किया पौधा भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  5 जून। 
हसदेव अरण्य बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने मोहन मरकाम को पौधा भेंट किया।

आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की पहरेदारी में विधायक प्रतिनिधि ने पौधा लिया।

लगातार हसदेव अरण्य बचाने को जनता और आदिवासी समाज सडक़ पर आंदोलन कर रहा है। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव को पौधा देकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान चंद्रभान श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, शंकर नेताम स्टेट आब्जर्वर, हेमन्त कौशिक यूथ विंग, विजय सोन पिपरे सचिव, रमा शंकर सोशल मीडिया प्रदेश, सत्यम शर्मा , गणेश मानिकपुरी एवं अन्य आप कार्यकर्ता शामिल रहे।


अन्य पोस्ट