कोण्डागांव

कॉलेज परिसर में रोपे पौधे, सुरक्षा की शपथ भी
05-Jun-2022 9:36 PM
कॉलेज परिसर में रोपे पौधे, सुरक्षा की शपथ भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 जून।
शासकीय शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया एवं उसके सुरक्षा की शपथ भी ली गई।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल ने कहा कि आज के परिवेश में पौधारोपण करना और उनकी संरक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया  है और जिसके माध्यम से हम पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं और आने वाले पीढ़ी के लिए हम एक स्वच्छ और प्रदूषण रहित पर्यावरण प्रदान कर सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं सहायक प्राध्यापक  वनस्पतिशास्त्र शशि भूषण ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 2022 का थीम ओनली वन अर्थ है और आज हमारी सबसे महत्वपूर्ण जवाबदारी पृथ्वी की रक्षा करना है और आज पृथ्वी की सबसे बड़ी समस्या वैश्विक तापमान की समस्या है जिसके कारण प्रतिदिन पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हो रही है जिसके कारण मानव के साथ-साथ पशु पक्षी का जीवन भी प्रभावित हो रहा है कहीं अतिवृष्टि हो रही है तो कहीं सूखा से पृथ्वी प्रभावित हो रही है इन सब को रोकने के लिए हमें दृढ़ संकल्प को कर अधिक से अधिक पौधारोपण करना एवं उसका संरक्षण करना चाहिए जिससे हम आगे चलकर कि पृथ्वी  की सुरक्षा कर सकते हैं और आने वाले पीढ़ी के लिए हम एक स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण का निर्माण करने में अपना भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी कमलेश पोटाई कार्यक्रम अधिकारी शोभाराम यादव कार्यक्रम अधिकारी शारदा मरकाम अरुण दिवाकर,सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट