कोण्डागांव

दो दिनी विस दौरे में करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 जून। पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने दो दिवसीय विधानसभा दौरे में करोड़ों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया।
श्री मरकाम ने दो दिवसीय विधानसभा दौरे में भाटगांव, राकसबेड़ा, तोरोन्डी, धारली में सीसी सडक़ भूमिपूजन व ग्राम पंचायत मिर्मिंडा में पंचायत भवन लोकार्पण एवं पुलिया भूमिपूजन,बागबेड़ा में सांस्कृतिक भवन भूमिपूजन एवं उपस्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण मांझीभोरंड में सामुदायिक भवन भूमिपूजन के सहित करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। उन्होंने कहा- हमें जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, हम क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में विधायक सह पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम के साथ विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय जनपद सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।