कोण्डागांव

कोंडागांव की मधु को छत्तीसगढ़ का गौरव सम्मान
05-Jun-2022 7:27 PM
 कोंडागांव की मधु को छत्तीसगढ़ का गौरव सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 जून। साहित्य, संगीत, रंगमंच के बदलता कारवाँ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का गौरव सम्मान से   कोंडागांव की शिक्षिका मधु तिवारी नवाजी गईं।

सोसायटी ऑफ सोशल एंड कल्चरल एक्टिविटी एडीएमवाएडी छत्तीसगढ़ द्वारा साहित्य संगीत और रंगमंच का बदलता कारवां कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में दो जून कोआयोजित किया गया। जहाँ साहित्य, कला रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति के साथ शिक्षा, साहित्य, संगीत, रंगमंच कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर सामाजिक बदलाव के लिए कार्य कर रहे लोगों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कोंडागांव जिले की शिक्षिका और साहित्यकार मधु तिवारी को शिक्षा, साहित्य, व सामाजिक बदलाव के विभिन्न आयामों में उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ का गौरव सम्मान से प्रसिद्ध लेखक एवं फिल्म कलाकार थ्री इडियट्स फेम अतुल तिवारी के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

 सम्मान समारोह में हालिया रिलीज छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म भूलन द मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा सहित छत्तीसगढ़ के साहित्य रंगमंच कला की ख्याति प्राप्त नामचीन हस्तियों का भी सम्मान किया गया।

 समारोह में मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध राइटर व एक्टर अतुल तिवारी थ्री इडियट फेम, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ की फि़ल्म भूलन द मेज के निर्देशक मनोज वर्मा, सिंगर भारती दीक्षित, क्लासिकल डांसर अमृता शर्मा, राजशेखर बोस ,फणीन्द्र शेखर पांडे, कवि पंकज, डॉ. सुषमा मिश्र सहित अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट