कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जून। खंड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मंडावी के द्वारा शिक्षक संवर्ग के पदाधिकारियों की बैठक आहुत कर शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची, सेवा पुस्तिका संधारण, जीपीएफ पासबुक बनाने, अंतर की राशि का भुगतान करने, सत्र 2021-22 फार्म 16 का वितरण करने, एलबी संवर्ग के सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने, अर्जित अवकाश, समयमान वेतनमान, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समस्त तत्वों का भुगतान समय पर करने, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों का समय पर वेतन वृद्धि जोडऩे एवं एरियस की राशि समय पर भुगतान करने तथा डीए के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समस्त प्रकार के समस्याओं का हल समय पर करने का आश्वासन दिया।
बैठक में शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन कुमार साहू , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष निषाद, संयुक्त शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष शिवराज ठाकुर ,ब्लॉक अध्यक्ष सुखमण नेताम ,राजूराम दीवान, रामू राम मरकाम , छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बीएस ठाकुर ,तहसील उपाध्यक्ष वी के दीक्षित, जिला कोषाध्यक्ष शीतल कोर्राम, सहायक शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बलराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मदन राठौड़, सर्व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आसिष ठावरे, सदस्य संतु राम मरकाम मुख्य रूप से उपस्थित थे।