कोण्डागांव

बड़ेबेंदरी में चलाया मलेरिया उन्मूलन अभियान
05-Jun-2022 3:41 PM
बड़ेबेंदरी में चलाया मलेरिया उन्मूलन अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जून।
कब-बुलबुल टीम एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ेबेंदरी में मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया।

जिला स्वास्थ्य समिति कोंडागांव के द्वारा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके छठे चरण का अभियान 17 मई से 16 जून के मध्य संपन्न होना है। इसी कड़ी में 4 जून को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कोंडागांव से संबद्ध कब - बुलबुल टीम शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री एवं उप स्वास्थ्य केंद्र एंड हेल्थ वैलनेस सेंटर बड़ेबेंद्री तथा मितानिनों की संयुक्त टीम ने मलेरिया मुक्त बड़ेबेंदरी बनाने के उद्देश्य से कब- मास्टर पवन साहू शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री के नेतृत्व में तथा किरण उसरे आर एच ओ एफ, हेमलता पटेल सी एच ओ एफ वैलनेस सेंटर बड़ेबेंद्री, मितानिन सावित्री पटेल, सोनई कश्यप,  ईश्वरी राठौर एवं कमला मानिकपुरी तथा कब- बुलबुल के छात्र-छात्राओं द्वारा मुरारीपारा एवं पुसावन्डपारा बड़ेबेंद्री में रैली, पोस्टर एवं बैनर के साथम मलेरिया मुक्ति जन -जागरूकता अभियान चलाया गया।

जन- जागरण रैली के दौरान सरपंच संजय उइके, कब -मास्टर पवन साहू, आरएचओएफ किरण उसरे, सीएचओएफ हेमलता पटेल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रात में सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें एवं घरों के आसपास के गड्ढों में पानी रुकने न दें तथा गंदे पानी जमाव की स्थिति में बोरिक पाउडर डालें एवं डीडीटी का छिडक़ाव करें। बोरिंग के आसपास पानी जमा होने न दें। गंदे पानी में मलेरिया जल्दी पनपते हैं और मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया हो सकती है तथा समय पर उपचार नहीं कराने से मलेरिया से मृत्यु भी हो सकती है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सरपंच संजय उइके ने कब- बुलबुल के टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मितानिन की टीम का अच्छा पहल बताया एवं आप लोगों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार प्रचार करने से लोगों में जन जागरूकता आएगी, जिससे मलेरिया मुक्ति अभियान भी सफल होंगे।

समापन अवसर पर सरपंच संजय उईके द्वारा मलेरिया उन्मूलन टीम के सभी सदस्यों को शीतल पेयजल वितरण किया गया।
 


अन्य पोस्ट