कोण्डागांव

कोरगांव जनचौपाल शिविर में 78 आवेदन
कोण्डागांव, 4 जून। विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत कोरगांव में 3 जून को जनचौपाल का आयोजन किया गया था। शिविर में जागरूकता का परिचय देते हुए ग्रामीणों का अपार जन समूह उपस्थित था। इस जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर में जनपद पंचायत जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की उपस्थिति में विभागीय अधिकारी ग्रामीणों के समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत हुए। जनचौपाल में 78 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने इस अवसर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता के साथ करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करें। विशेष तौर पर वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन प्रकरणों एवं राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं पर मुख्यत: गौर किया जाये और इसमें सीईओ जनपद पंचायत एवं सचिवों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने यहा भी कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनचौपाल में कोंगेरा के सचिव सोभी राम नेताम को ग्राम कोरागांव निवासी वृद्धा सवलीबाई के पेंशन प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित करने पर कलेक्टर ने जवाब तलब करते हुए फटकार लगाई और उसके विरूद्ध नोटिस जारी करने तथा सर्विस बुक में टीप करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने क्रमवार सभी आवेदकों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं पर विचार करते हुए विभागों को तत्काल निदान करने को कहा। इन आवेदनों में अधिकतर राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, नामांतरण के अलावा विद्युत एवं पेय जल से संबंधित आवेदन थे।
इसके साथ ही शिविर में जर्रीडिही निवासी दिव्यांग गायत्री एवं कोरगांव की मुकबधिर सविता शोरी के लिए विकालांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला चिकित्सालय अधिकारी को भी ताकीद किया गया।
कृषि विभाग द्वारा हेंड स्प्रेयर यंत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित साइिकल दिये गये।
चनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी दिया गया। इसके तहत् कृषि विभाग द्वारा दो हितग्राही किसन सलाम एवं राकेश मरकाम को हेंडस्प्रेयर यंत्र समाजकल्याण विभाग द्वारा तीन दिव्यांग तोताराम पटेल, लखुराम, अजरसिंह को बैटरी चालित साईकिल, पशुधन विभाग द्वारा 10 महिलाओं को उन्नत नस्ल के चुजे, शिक्षा विभाग द्वारा 8 छात्रों को जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य 8 छात्रों को निवास प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसके साथ ही समस्त विभागों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जनकारी उपस्थित ग्रामीण समूदाय को दिया गया।
जनचौपाल में जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष प्रेमशीला मण्डावी उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जिला सदस्य संतोषी नेताम, प्रमिला मरकाम, मनोज नाग, सरपंच गनेश्वरी नेताम, जगारों मण्डावी सहित सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अन्य विभाग प्रमुख थे।