कोण्डागांव

पर्यावरण बचाने एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली
03-Jun-2022 10:00 PM
पर्यावरण बचाने एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  3 जून।
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शुक्रवार 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर प्राचार्य राज कुमार रामटेके के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जागरूकता रैली निकाली जो जैतपुरी का भ्रमण कर स्कूल परिसर में समाप्त हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया फ्रीडम फाइटर साइकिल रैली निकाल, स्वास्थ्य रक्षा, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बृजेश तिवारी ने साइकिल चलाने से होने वाले लाभों से स्वयंसेवकों को परिचित कराया। साइकिल चलाने से पेट्रोल की बचत तो होती ही है, साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण भी होता है। साइकिल चलाने से ब्रेन भी 15 से 20 फीसदी अधिक तेजी से काम करता है। शारीरिक दर्द से भी छुटकारा मिलता है, इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है।

विश्व साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत में यूनाइटेड जनरल असेंबली द्वारा 2018 में की गई थी। विश्व साइकिल दिवस पर आयोजित साइकिल रैली में एनएसएस के स्वयंसेवक सहित शिक्षक सुखदेव मरकाम का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट