कोण्डागांव

स्वस्थ जीवन व सेहतमंद भविष्य के लिए जागरूकता का संदेश देते निकाली साइकिल रैली
03-Jun-2022 9:19 PM
स्वस्थ जीवन व सेहतमंद भविष्य के लिए जागरूकता का संदेश देते निकाली साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 जून।
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाली।

साइकिल रैली का आयोजन प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे की देखरेख में कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।  कार्यक्रम में लोगों को स्वस्थ जीवन एवं सेहतमंद भविष्य के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए रैली निकाली गई।

इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने समाज व देश के लिए स्वस्थ भविष्य का निर्माण करने फिट इंडिया फ्रीडम राइडर को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करने हेतु संदेश दिया गया।

महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना) शारदा मरकाम ने कहा कि साइकिल दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकलिंग के फायदे के बारे में बताना है। उन्होंने कहा कि नियमित साइकिल चलाने से मांसपेशियों की ताकत और लचीलेपन में वृद्धि होने के साथ-साथ तनाव को कम करने में भी सहायता मिलती है।

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील देव जोशी ने कहा कि साइकिल चलाना केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है यह बेहतर एक्सरसाइज है। साइकिल चलाने से प्रतिरक्षा तंत्र अच्छे से काम करता है, स्वास्थ्य के साथ साथ साइकिल आपके पैसे बचाने का भी काम करती है। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने साइकिल रैली के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त अधिकारी डॉ. ए के दिवाकर,  महेन्दर सिंह,  उमेश नेताम, देवनारायण सिंह नेताम, सरिता तारम, निधि जैन, अनिक्षा अंचल एवं  स्वयंसेवक छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी।


अन्य पोस्ट