कोण्डागांव

बोर खनन से पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को मिली निजात
02-Jun-2022 9:41 PM
बोर खनन से पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को मिली निजात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जून।
मर्दापाल क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम तुमड़ीवाल और कुधूर की बसाहटों में पेयजल समस्या से जुझते ग्रामीणों को पेयजल की परेशानी से मुक्ति मिली है।

विगत दिवस कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा इन क्षेत्रों का दौरा किया गया था तब उनके समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने हैण्डपम्प के मांग की गुहार लगाई थी और कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत को हैण्डपम्प विहीन पारा, टोला का चिन्हांकन कर बोर खनन करने हेतु निर्देशित किया था। परिणामस्वरूप तुमड़ीवाल ग्राम के आश्रित ग्राम नयापारा हांदापाल, स्कूलपारा बेड़मा, आंगनबाड़ी पारा हांदापाल, चमरा पारा, स्कूल पारा, लाउडपारा कोरमेटा, डोंगरीपारा, यादवपारा, सालेमारी पारा, सिरहा पारा, राकसमेटा, घोटुलपारा में बोर खनन किया गया साथ ही 03 बोर का सफाई कार्य भी हुआ। इस क्रम में आजापाट पारा कीलम ग्राम पंचायत बेचा में भी हैण्डपम्प लगा दिया गया।

यह वही ग्रामीण ईलाके हैं जहां पूरे वर्ष ग्रामीणों का दूर दराज जगहों से पानी लाना एक विवशता थी और गर्मियों में तो यह समस्या और विकराल बन जाता था। बहरहाल कलेक्टर के निर्देश पर तुरंत क्रियान्वयन होने से इन पारा, टोला, मजरे में बसे ग्रामीण हर्षित हैं और प्रशासन के इस सार्थक निदान की सराहना कर रहे हैं। इस प्रकार ग्रामीणों का प्रशासन पर विश्वास और भी सुदृढ़ हुआ है।


अन्य पोस्ट