कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तह्त शत् प्रतिशत किसानों को मालब पूर्ण कराने 2 जून से 10 जून तक अधिकारी कर्मचारियों को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अनुसार ग्राम गम्हरी में (02 जून) प्रभारी अधिकारी डी.डी. नागवंशी ग्रामीण कृषि अधिकारी, बांसकोट में (03 जून) प्रभारी अधिकारी जगदीश नाग ग्रामीण कृषि अधिकारी, सलना में (06 जून) प्रभारी अधिकारी टी.आर. देवागंन ग्रामीण कृषि अधिकारी, विश्रामपुरी में (07 जून) प्रभारी अधिकारी प्रभात मण्डल, लिहागांव में (8 जून) प्रभारी अधिकारी संतोष कुमार नेताम, कोरगांव में (09 जून) प्रभारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार नेताम, बड़ेराजपुर (10 जून) प्रभारी अधिकारी ए.के.सिरमोर, माकड़ी में (02 जून) प्रभारी अधिकारी मंगलराम नेताम, हीरापुर में (03 जून) प्रभारी अधिकारी सुरेश कमार सोना, अमरावती (06 जून) प्रभारी अधिकारी लच्छिन मौर्य, शामपुर (07 जून) प्रभारी अधिकारी आलोक यादव, रांधना (08 जून) प्रभारी अधिकारी टी.आर.नाग, लुभा (09 जून) प्रभारी अधिकारी सीमा ऐल्मा, काटागांव (10 जून) प्रभारी अधिकारी गणेश उइके, बवई (02 जून) प्रभारी अधिकारी आलोक यादव, छिनारी (03 जून) प्रभारी अधिकारी तेजलाल यादव, फरसगांव (02 जून) प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मार्को, बड़ेडोंगर (03 जून) प्रभारी अधिकारी रूपसिंग मरकाम, लंजोड़ा (06 जून) प्रभारी अधिकारी सरस्वती धर, उरन्दाबेड़ा (07 जून) प्रभारी अधिकारी मेघनाथ साहू, भंण्डारशिवनी (08 जून) प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार मरकाम, देवगांव (09 जून) प्रभारी अधिकारी आशीष कुमार नेताम, बोरगांव (10 जून) प्रभारी अधिकारी श्रीमती देवमणी मरकाम, अड़ेंगा (02 जून) प्रभारी अधिकारी सुमन्त साहू, अरण्डी (03 जून) प्रभारी अधिकारी धनेश मण्डावी, कीरागांव (06 जून) प्रभारी अधिकारी मेहत्तर राम नेताम, केशकाल (07 जून) प्रभारी अधिकारी मनीषा नेताम, खालेमुरवेण्ड (08 जून) प्रभारी अधिकारी स्वस्तीक कुमार जैन, तोड़ाषी (09 जून) प्रभारी अधिकारी सूर्यकांत नागेंश, धनोरा (10 जून) प्रभारी अधिकारी सुमनराम साहू, बहीगांव (02 जून) प्रभारी अधिकारी नवलराम राम मरकाम , सिंघनपुर (03 जून) प्रभारी अधिकारी गुलशन गावड़े, किबई बालेंगा(02 जून) प्रभारी अधिकारी रामदुलारी नेताम, कोण्डागांव (03 जून) प्रभारी अधिकारी खोमेंश्वर साहू, गिरोला (06 जून) प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र पाण्डे, गोलावण्ड (07 जून) प्रभारी अधिकारी घनश्याम कोर्राम, चिपाण्ड (08 जून) प्रभारी अधिकारी कन्हैया लाल, दहिकोंगा (09 जून) प्रभारी अधिकारी देवरथ हलदर, बड़ेकनेरा (10 जून) प्रभारी अधिकारी जी.आर नाग, बड़ेबेन्दरी (02 जून) प्रभारी अधिकारी खोमेश्वर साहू, बनियागांव (03 जून) प्रभारी अधिकारी देवरथ हलदर, बफना (06 जून) प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र पाण्डे, बम्हनी (07 जून) प्रभारी अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, मर्दापाल (08 जून) प्रभारी अधिकारी संतुराम सोरी, मुनगापदर (09 जून) प्रभारी अधिकारी शारदा कोर्राम, मुलमुला (10 जून) प्रभारी अधिकारी कन्हैया लाल जैन, सोनाबाल (02 जून) प्रभारी अधिकारी देवरथ हलदर को नियुक्त किया गया। उपरोक्त सभी शिविर प्रभारी अधिकारी निर्धारित शिविर तिथियों में उपस्थित होकर मालब का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करके इसकी जानकारी उपसंचालक कृषि को देंगे।