कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 जून। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता तथा गृह भाड़ा भत्ता देने की 2 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन केशकाल इकाई के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम डी.डी मण्डावी के माध्यम से मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम चरणबद्ध आंदोलन का नोटिस व मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा शुरू किए गए इस चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रथम चरण में 30 मई को प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जाएगा। द्वितीय चरण में 29 जून को अवकाश लेकर राजधानी रायपुर में महारैली की जाएगी। तृतीय चरण में दिनांक 25 से 29 जुलाई को पांच दिवसीय काम बंद कलम बंद हड़ताल करेंगे। वहीं चतुर्थ एवं अंतिम चरण में समस्त कर्मचारी अधिकारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सह संयोजक लोकेश गायकवाड़ के मार्गदर्शन में यशवंत सिंह, प्रकाश साहू, माखन राम कोमरा, कौशल नेताम, सुखदेव नेताम, गिरिजाशंकर साहू, बलराम नाग, राजेंद्र ध्रुव, मिलाप नेताम, मुकेश यादव, रोशन हिरवानी, सुमेर सिरदार, संजय नेताम के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।