कोण्डागांव

बांसकोट में मनोज बने कार्यवाहक सरपंच
02-Jun-2022 2:59 PM
बांसकोट में मनोज बने कार्यवाहक सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 2 जून।
विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बांसकोट में डूडी राम मरकाम के निधन के पश्चात सरपंच पद रिक्त होने के चलते शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिए नए सरपंच की आवश्यकता थी। जिस पर ग्राम पंचायत बांसकोट के 20 वार्ड पंचों में से 11 वार्ड पंचों का समर्थन मिलने के बाद मनोज नाग को कार्यवाहक सरपंच के रूप में मनोनीत किया गया। इसके बाद बांसकोट में सरपंच समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ज्ञात हो कि बांसकोट के सरपंच के रूप में डूडी राम मरकाम 2 साल पूर्व निर्वाचित हुए थे, किंतु 12 मई 2022 को उनका निधन हो गया. लम्बे समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उनके निधन के पश्चात ग्राम पंचायत बांसकोट में सरपंच का पद रिक्त हो गया था। जिसके कारण सरकारी योजनाओं का संचालन करने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। एक ओर जहाँ बस्तर संभाग में पांचवी अनुसूची क्षेत्र होने के कारण यहां पर सरपंच की नियुक्ति आदिवासी पंच को ही मनोनीत करने का प्रावधान है। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर को जानकारी प्रेषित करने के पश्चात मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व सभी पंचों को सूचना जारी कर सम्मिलन आयोजित किया गया था।

पंचों के बहुमत के आधार पर आरक्षित आदिवासी सरपंच होने  चलते ग्राम पंचायत की बैठक करके नोडल अधिकारी नियुक्त कर जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के द्वारा भेजा गया था। इस पर नियमानुसार बैठक की कार्रवाई करते हुए पंचायती राज अधिनियम के तहत वार्ड पंचों ने मनोज नाग का प्रस्ताव तुलेश्वर सार्दुल नें किया, बीरबल कश्यप के साथ 11वार्ड पंचों ने इसमें समर्थन किया। दूसरे पक्ष से रामलाल हिड़सो ने भी अपना दावा पेश किया, जिसको 7 वार्ड पंच का समर्थन मिला। इस प्रकार से 4 वार्ड के पंचों का अधिक समर्थन से मनोज कुमार नाग को बहुमत के आधार पर बांसकोट सरपंच के रूप में मनोनयन किया गया।

सरपंच मनोनीत होने के पश्चात मनोज नाग ने कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। पक्ष विपक्ष सबको सामंजयस्य बना कर काम करेंगे। मैं विधायक केशकाल संतराम नेताम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधि ग्राम प्रमुखों को धन्यवाद देता हूँ।


अन्य पोस्ट