कोण्डागांव

प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में उमड़ी किसानों की भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जून। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त के रुपए जारी किए। इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिले के 752 किसानों ने भाग लिया।
जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 64488 किसानों को अब तक प्रति कृषक 6000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से कुल 75.75 करोड़ रूपये प्रदान किये गये।
इस आयोजन के माध्यम से एकत्रित किसानों को प्रधानमंत्री के अभिभाषण का जीवंत प्रसारण दिखाया गया। किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्य के भिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधे वार्तालाप किया। उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।
इस कार्यक्रम के आरंभ में वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कोण्डागांव डॉ. हितेश मिश्रा ने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत भगवती पटेल द्वारा केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से वार्तालाप करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लता उसेंडी सहित अध्यक्ष नगरपालिका निगम हेमकुंवर पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत प्रमिला मरकाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत शिव लाल मंडावी, सदस्य जिला पंचायत बाल सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।