कोण्डागांव

मुख्यमंत्री ने मलेरिया उन्मूलन के लिए लिखा -मैं संकल्पित हूं
31-May-2022 10:19 PM
मुख्यमंत्री ने मलेरिया उन्मूलन के लिए लिखा -मैं संकल्पित हूं

जिला अस्पताल में चले हस्ताक्षर अभियान में सीएम संग मंत्री, सांसद एवं विधायक हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 मई।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के अन्तर्गत मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का छटवां चरण जिला कोण्डागांव में संचालित है। जिस क्रम में 28 मई को मलेरिया उन्मूलन हेतु जन समुदाय को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने प्रवास के दौरान जिला अस्पताल कोण्डागांव आगमन पर सर्वप्रथम मलेरिया उन्मूलन हेतु ‘‘मैं संकल्पित हूं’’ लिखकर हस्ताक्षर पटल में हस्ताक्षर किया गया।
 
मुख्यमंत्री के साथ वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, राष्ट्रीय मिशन संचालक सह प्रभारी सचिव जिला कोण्डागांव डॉ. प्रियंका शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर एवं जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मलेरिया उन्मूलन हेतु ‘‘मैं संकल्पित हूं’’ लिख हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर किए।
 


अन्य पोस्ट