कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 मई। सोमवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक आहुत की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लता उसेण्डी शामिल रहीं।
मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 4, 5 व 6 जून को कोण्डागाँव जिले के प्रत्येक विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा बिरसा मुंडा विश्वाश रैली एवं आदिवासी मेले का आयोजन करना निश्चित किया गया एवं प्रत्येक मंडल में मण्डल कार्यसमिति बैठक करने का भी निर्णय किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा, अ ज जा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजीव पोयाम, प्रदेश मंत्री संगीता पोयाम, गणेश दुग्गा, हरिशंकर नेताम, प्रदीप नाग, सुकलाल मरकाम, सुरेंद्र मरकाम, संतोष उइके, शिवप्रसाद नेताम, मना मरकाम, दामोदर पोयाम, बैजु नेताम, जगनाथ नाग, महेश सोरी, धनजु मरकाम, अविनाश सोरी, बबलू पोयाम एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।