कोण्डागांव

मुस्लिम समाज ने भाजपा प्रवक्ता नुपूर पर एफआईआर दर्ज कराने दिया ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 मई। एक टेलीविजन शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने केशकाल अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने थाना पहुंच एसडीओपी को ज्ञापन दिया।
ज्ञात हो कि भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी को लेकर पूरे देश में मुस्लिम समाज आक्रोशित हैं। जिसके बाद से देश के अलग-अलग थानों में कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दे रहे हैं।
केशकाल अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सलीम मेमन ने बताया कि न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान नई दिल्ली निवासी भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। इससे मुस्लिम समाज काफी आहत है एवं भाजपा प्रवक्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। यदि कोई भी समाज के खिलाफ इस प्रकार टिप्पणी करता है तो मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मो.रफीक खत्री, फारुख विरानी, मोहसीन खान, रहमान जब्बार, रशीद अली,जावेद शेख, जमशीद मेमन और हबीब अशरफी मौजूद रहे।