कोण्डागांव

मांगों को ले फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
30-May-2022 9:41 PM
मांगों को ले फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,  30 मई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कलम रख मशाल उठा आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन  से सम्बद्ध सभी संगठनों के कर्मचारी अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर  कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है, फिर भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। बार-बार आवेदन एवं निवेदन करने के बावजूद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मजबूर होकर फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्व केंद्र के समान देय तिथि केअनुसार निर्धारित 34 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की 2 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर कोंडागांव के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

द्वितीय चरण में 29 जून को अवकाश लेकर रायपुर की महारैली में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध  रखने वाले सभी संगठन भाग लेंगे। तृतीय चरण में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद हड़ताल करेंगे। उसके बाद ही सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोंडागांव पवन कुमार साहू ने दी।


अन्य पोस्ट