कोण्डागांव

50-60 किमी की दूरी होगी कम, ग्रामीणों में उत्साह
सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 मई। कोंडागांव जिला के सुदूर अंचल क्षेत्र ग्राम तोतर और अदनान के बीच नदी में पुल निर्माण का भूमिपूजन आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और बस्तर सांसद दीपक बैज ने किया। इसकी लागत 10 करोड़ 88 लाख है।
तोतर और आदनार जिला मुख्यालय से तकरीबन 10-15 किमी की दूरी पर बसा हुआ है। यह आदिवासी और पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है और ग्रामीणों का व्यापारिक लेन-देन शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए जिला मुख्यालय आना होता था तो भरंडी नदी पर पुल नहीं होने के कारण कई ग्राम के लोगों को तकरीबन 50-60 किलोमीटर का घुमावदार रास्ता तय कर जाना पड़ता है।
तोतर और आस-पास के गांव बरसों से भरंडी नदी की उफान को झेल रहे हैं। ग्रामीणजन बरसों से इस नदी पर पुल निर्माण की मांग विधायक सांसद और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से करते रहे हैं। पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है और इसके चलते ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी रोष व्याप था। अब आज भूमिपूजन हुआ तो ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणों ने कहा कि अब ये हमारा हर साल का दर्द दूर होने वाला है क्योंकि अब इस भरंडी नदी में उच्च स्तरीय पुल बनने वला है। अब हम ग्रामीणों की पुकार स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने सुनी है, और उनके मेहनत से पुल का निर्माण शुरू हो रहा है इस प्रयास के लिए हम उनके बहुत-बहुत आभारी हैं।
इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। रमन सिंह की सरकार में जो काम 15 साल में नहीं हुआ वही हमारी कॉंग्रेस की सरकार ने 3 साल में किया। कोरोनाकाल में 1 साल तक का मुफ्त में राशन हमारी सरकार ने दिया, पुल निर्माण कर एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩा व सरकार की जनकल्याण योजनाओ को जनजन तक पंहुचाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।निश्चित रूप से पुलिया बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी,सडक़ व बिजली घर-घर तक पंहुचाना व ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास ही हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य है। साथ ही इस पुल के बनने से ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से निजात मिलेगी, साथ ही बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भी अच्छी सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार जनहित में कार्य करने वाली सरकार है।
इस मोके पर मर्दापाल कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,देवेंद्र कोर्राम,जनपद सदस्य शिव कोर्राम. हरी मंडावी. सासंद प्रतिनिधि अजय देशमुख,सुंदर बघेल,देव सिंह बघेल,रामपथ कोर्राम अंकू मांडवी रति नाग,मोती भोयर,रसूल कश्यप,रूखधर कोर्राम, गगा कोर्राम, रतु कोर्राम,प्रेम सिंह, विक्की कश्यप दुकारू कश्यप कांग्रेस कार्यकता सरपंच पंच पुजारी पटेल गायता, अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।