कोण्डागांव

कोंडागांव, 28 मई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मंशानुरूप तथा पदेन संरक्षक एवं जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला मुख्य आयुक्त बंगाराम सोडी के मार्गदर्शन एवं जिला सचिव चमनलाल सोरी, जिला संगठन आयुक्त भीषभदेव साहू एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्का.) श्याम लाल कोर्राम, व अन्य के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव से सम्बद्ध शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री के कब- बुलबुल के छात्र-छात्राएं कब- मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में अपने विद्यालय परिसर में स्वयं के द्वारा लगाए हुए पौधे को भीषण गर्मी से बचाने हेतु पौधों में प्रतिदिन सिंचाई कर रहे हैं। ताकि इस भीषण गर्मी में भी इन पौधों को बचाया जा सके।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी में भी कब- बुलबुल के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में प्रति दिन पानी सिंचाई कर अपने विद्यालय परिसर के पौधों को हरा-भरा बनाए हुए हैं। और इन पौधों में अभी भी मोगरा, चंपा, गुड़हल एवं वैजयंती जैसे फूल खिले हुए हैं ।इस प्रकार से कब - बुलबुल के छात्र-छात्राएं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग प्रदान कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर रहे हैं।