कोण्डागांव

वन संसाधन और वनाधिकार पट्टे दिए जा रहे, फलदार वृक्ष से पेड़ कटाई रुकेगी-सीएम
28-May-2022 10:21 PM
वन संसाधन और वनाधिकार पट्टे दिए जा रहे, फलदार वृक्ष से पेड़ कटाई रुकेगी-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 मई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वन संसाधन और वनाधिकार पट्टे दिए जा रहे, फलदार वृक्ष से पेड़ कटाई रुकेगी। अब ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाने पर जोर दिया जा रहा है। कोंडागांव में भी गारमेंट के कार्य हो रहे, सभी को रोजगार मिल रहा है। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में बदला जाएगा। जहां गोबर खरीदी के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी किया जाएगा। जिससे लोगो के पास पैसा जाएगा। गोबर से पेंट उत्पादन, बिजली, गोठान में तेल पेराई मशीन स्थापित कर कई रोजगार मूलक कार्य हो रहे।

मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को राशन कार्ड बनने के बाद भी छूटे हुए लोगों का नाम जोडऩे और नए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी नाले उपचारित होने चाहिए, उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई योजना में ध्यान देने की जरूरत है।लॉकडाउन का एक समय था, उस वक्त पलायन करके वापस लौटे लोगोंको चिह्नकित करके काम दें।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल में जाकर बच्चों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने कार्य को आनंद मानकर कीजिए, काम का बोझ बिल्कुल न लें बस सोच बदलने की जरूरत है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव प्रवास के दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से मुलाक़ात की। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा व्यायाम और योग की कला का प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर सरंक्षक सुब्रत साहा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दिया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा विगत 2 वर्षों से कोंडागांव जिला में थल सेना, जल सेना ,वायु सेना, समस्त अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल में जाने के लिए  बच्चों को नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों द्वारा दिये जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण की सराहना की और बच्चों को बस्तर फाइटर के पदों की भर्ती के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के जिलाध्यक्ष सुरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष रवि ठाकुर, मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक चेतन वर्मा और कार्यरत सैनिक राजू राम नेताम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट