कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 मई। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने व कांग्रेस के झूठे वादो के खिलाफ कोंडागाँव भाजयुमो का कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमन्त्री के कोण्डागाँव प्रवास के दौरान युवा मोर्चा के द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ततपश्चात रास्ते में पुलिस बल द्वारा रोक कर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर माकड़ी थाने भेज दिया गया।
इस दौरान मुख्यरूप से जिलाअध्यक्ष दिपेश अरोरा भाजयुमो प्रदेशकार्यसमिति सदस्य संतोष पात्र, जिला उपाध्यक्ष विकास दुआ, जिलामहामंत्री गामा जायसवाल नागेश देवांगन मण्डल अजजा मोर्चा जिलामहामंत्री बन्टी नाग, अध्यक्ष रौनक पटेल, उपाध्यक्ष गौरव ठाकुर, अविनाश शोरी, टिंकू साहू, अभिनेत्र सिंह, देवेंद्र मौर्य, मनीष साहू, करुण नाइक, तिमिर पटेल, रविन्द्र नाग, शीतल पटेल, अविरल अरोरा, लक्ष्मण नेताम, डिकु सेठिया, साजन, राम सलाम,अंकित राजपूत,संजू मण्डावी एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।