कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 मई। कोंडागांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं के साथ-साथ जूडो कराटे का भी प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण आश्रम की अधीक्षका के निर्देशानुसार जिला कराटे संघ कोंडागांव व छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराते-डो एसोसिएशन के जिला प्रशिक्षक राकेश कुमार और नीता बघेल द्वारा दिया जा रहा है। समर कैंप में बच्चियों को आत्मरक्षा करने एवं आत्मनिर्भर रखने के लिए यह ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें कराटे का प्रशिक्षण में आश्रम की 90 बालिकाएं भाग ले रही हैं।
अधीक्षका ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखाने का उद्देश्य उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना करना सीखना है । ताकि वो निडर होकर अपनी आत्मरक्षा कर सके। प्रशिक्षण उपरांत बालिकायें कराटे की स्कूली खेलकूद तथा ओपन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी। इन सभी को ध्यान में रखकर आश्रम की अधीक्षका के मार्गदर्शन में यहां कराटे का शिविर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कराटे का प्रशिक्षण सुबह/शाम 5.30 से 6.30 बजे तक दिया जा रहा है, बालिकाएं भी बढ़-चढक़र शिविर में भाग ले रही हैं।